खोल दो खिड़कियाँ

  • 3k
  • 1k

कोलेज कैंपस में प्रथम दिन। इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण करने के पश्चात् मन में एक नयी उमंग नये कोलेज में जाने का। इस छोटे-से शहर में जहाँ मैं रहती हूँ, यहाँ उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए मात्र एक ही कोलेज है। इसमें भी सहशिक्षा प्रणाली लागू है। शहर में बालिकाओं के लिए इण्टर तक के दो-तीन कोलेज हैं। किन्तु इण्टर के पश्चात् उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए बालिकाओं के लिए अलग से डिग्री कोलेज नही है। अतः लड़कियाँ आगे की पढ़ाई लड़कों के साथ सहशिक्षा वाले इस कोलेज में करती हैं। मन में घबराहट, संकोच व कुछ-कुछ डर भी कि