क्रांतिकारी दुर्गा भाभीप्रसिद्ध महिला क्रांतिकारी दुर्गा भाभी का पूरा नाम दुर्गावती बोहरा (Durgawati Devi) था। उनका जन्म 7 अक्टूबर 1907 को इलहाबाद में हुआ था। प्रसिद्ध क्रांतिकारी और भगतसिंह आदि के सहयोगी भगवतीचरण बोहरा के साथ उनका विवाह हुआ था। शीघ्र ही वे अपने पति के कार्यो में सहयोग देने लगी। उनका घर क्रांतिकारियों का आश्रयस्थल था | वे सभी का आदर करती ,स्नेहपूर्वक उनका सेवा-सत्कार करती ,इसलिए सभी क्रांतिकारी उन्हें भाभी कहने लगे और यही उनका नाम प्रसिद्ध हो गया।अपने क्रांतिकारी जीवन में दुर्गा भाभी (Durgawati Devi) ने खतरा मोल लेकर कई बड़े काम किये | उनमे सबसे बड़ा