बढ़ते अपराध

  • 3.2k
  • 1.3k

समाज में प्रयासरत लोगों द्वारा अपराध पर नियन्त्रण करने की बात तो समय-समय पर की जाती है लेकिन अपराध मुक्त की सम्भावनाएं कम ही रहती है।देश को अपराध मुक्त करने के लिए हमारी शासन व्यवस्था को सख्ती से कार्य करना होगा और अपराधिक प्रवृतियों वाले इन्सानों को कठोर दण्ड देना होगा जिससे उनमें यह भय उत्पन्न हो। जिससे यह सोच बने कि यदि हम अपराध करेंगे और भविष्य में पकडे गए तो हमारे साथ भी शासन द्वारा सख्ती से बर्ताव किया जायेगा। इस प्रकार हमारी शासन व्यवस्था को आपराधिक प्रवृति वाले इन्सानों में खौफ का वतावरण बनाना होगा तभी जाकर