ग्रीन चेन

  • 1.3k
  • 1
  • 522

कायनात यानी ब्रह्मांड के दो प्रमुख आधार स्तम्भ है पहला प्रमुख स्तम्भ है प्रकृति पेड़ पौधे झरना झील नदियाँ समंदर पहाड़ जिनमे अदृश्य चेतना जागृति होती है जिनके कारण ऋतुएं मौसम आदि निर्धारित होते है साथ ही साथ दूसरा महत्वपूर्ण आधार स्तंभ हैप्राणि यानी चैतन्य एव जाग्रत संवेदना का शरीर प्रकृति और प्राणि एक दूसरेके पूरक है दोनों के सामंजस्य संतुलन से ही सृष्टि युग कायनात अपनी चाल निर्धारित गति से चलता रहता है।। यदि दोनों में असंतुलन की स्थिति उत्पन्न हो जाय तो प्रकृति और प्राणि एक दूसरे को दुःख क्लेश पहुंचाते है हरा भरा खेत खलिहान मौसम ऋतुओ