गीता से श्री कृष्ण के 555 जीवन सूत्र - भाग 163

  • 2.1k
  • 936

जीवन सूत्र 501 अपने-अपने आराध्यगीता में भगवान श्रीकृष्ण ने कहा है:-यो यो यां यां तनुं भक्तः श्रद्धयार्चितुमिच्छति।तस्य तस्याचलां श्रद्धां तामेव विदधाम्यहम्।(7/21)।अर्थात जो-जो भक्त जिस जिस देवता का श्रद्धापूर्वक पूजन करना चाहता है,मैं उस उस देवता के प्रति उसकी श्रद्धा को दृढ़ कर देता हूँ। इस श्लोक से हम अपने-अपने देवताओं के पूजन, इस वाक्यांश को एक सूत्र की तरह लेते हैं।जीवन सूत्र 502 अपने-अपने मत को लेकर झगड़े गलत भगवान कृष्ण का यह श्लोक अपने मत और पंथ को लेकर झगड़े कर रहे लोगों के बीच प्रेम और समन्वय से कार्य करने का गहरा संदेश देता है। भगवान विष्णु के