उजाले की ओर ---संस्मरण स्नेहिल नमस्कार मित्रों हरेक साँस में एक आस होती है ,ऐसी आस जो मनुष्य को जीवन में कुछ करने के लिए प्रेरित करती रहती है | जो कोशिश करतीहै कि मनुष्य अपने जीवन को अच्छी तरह ,संतुष्टि से जीए किन्तु हम कहीं न कहीं अपनी सोच से, अपनी प्रेरणा से भटक जाते हैं और स्वयं को ही पीड़ा पहुँचाने के माध्यम बन जाते हैं | जब कोई बात बिना किसी विशेष कारण के ही हमारे दिमाग में गलत हिलोरें लेने लगती है तब हम वास्तविकता छोड़कर अपने आप ही न जाने क्या-क्या कयास लगाने लगते हैं