काली धार - महेश कटारे का उपन्यास

  • 5.1k
  • 1
  • 2k

काली धार -महेश कटारे का उपन्यासराजनारायण बोहरेकाली धार उपन्यास अमरसत्य प्रकाशन दिल्ली से प्रकाशित हुआ है। 'काली धार ' यानी चंबल (काले रँग के पानी के कारण और खरी वानी के कारण दुनिया भर में प्रसिद्ध चंबल) के इर्द-गिर्द के जीवन पर लिखा गया यह उपन्यास इस इलाके के नामी और चर्चित लेखक महेश कटारे ने लिखा है । आजादी और विभाजन के काल से आरंभ हुआ यह उपन्यास लगभग पचास वर्ष तक की दास्तान समेटे हुए है। इस उपन्यास में चंबल घाटी में रहने वाले ब्राह्मण, ठाकुर और अन्य वर्गों की मानसिकता,आर्थिक स्थिति एवं सामाजिक हैसियत के बारे में