009 सुपर एजेंट ध्रुव (ऑपरेशन वुहान) - भाग 24

  • 2.4k
  • 1.2k

"या....हू......डेटा डिकोडिंग इज सक्सेजफुल" जेनी खुशी के मारे चीख उठी थी..... ध्रुव- "तो अब बिना देर किए इस अटैचमेंट को रॉ के इमरजेंसी मेल अकाउंट पर सेंड कर दो......इमीडिएटली।.....वहां से इस फॉर्मूले को डायरेक्ट ब्रिटेन,जर्मनी सहित विश्व के सभी कोविड प्रभावित देशो तक फारवर्ड कर दिया जाएगा " जेनी ने डिकोड की गई फॉर्मूले की उस फाइल को सेव करने के पश्चात अटैचमेंट के रूप में ई मेल करने की प्रक्रिया आरम्भ की......पर इस बार रिजल्ट पॉजिटिव नही मिला था। "Oh my god .... Internet is not working as any form........I think they banned internet in all over city "