009 सुपर एजेंट ध्रुव (ऑपरेशन वुहान) - भाग 18

  • 3.2k
  • 1.8k

ध्रुव के चेहरे पर पसरता तनाव उस वक्त समाप्त हो गया,जब उसने सामने स्क्रीन पर खुद को झांग म्याऊँ के रूप में वैरिफाई हो जाने का ग्रीन सिग्नल मिलता देखा। टेक्नोलॉजी को भी मात दे डाली थी ध्रुव ने.... और फिर लैब के उस अतिसंवेदनशील भाग में प्रवेश करने का वह एकमात्र दरवाजा खुल चुका था......जिसके रास्ते बिना देरी किये ध्रुव अन्दर एंट्री कर चुका था। ..................................... इस बीच चाइनीज सुरक्षा एजेंसियों को मिली इंडियन मूवमेंट की खबर के चलते वुहान एवं चाइना के अन्य प्रमुख शहरों में इन सुरक्षा एजेंसियों के खुफिया तंत्र भी पूरी तरह से सक्रिय हो