009 सुपर एजेंट ध्रुव (ऑपरेशन वुहान) - भाग 15

  • 3.4k
  • 1.9k

कुछ देर बाद 'रॉ' मुख्यालय में "सर,चांग ली अपने खतरनाक मिशन के अंतिम पड़ाव को पार कर रहा है.....वायरस की हद में अब सारा देश आ चुका है, और वह बहुत तेजी के साथ देश के अलग अलग हिस्सों में रैबिट्रोजोंम कैमिकल का सम्पर्क इस वायरस से करवा कर इस वायरस को जानलेवा भी बनाता जा रहा है.....हमनें चांग ली के उस इंडियंस मददगार कन्नूस्वामी कांगा का पता लगा लिया है,जिसने उसे हमारी ही धरती पर यह सारा षडयंत्र रचने के लिए संसाधन उपलब्ध करवाए।........सर चांग ली को काबू में करने के लिए हमें उसको पकड़ना बहुत जरूरी है.....पर उसने