009 सुपर एजेंट ध्रुव (ऑपरेशन वुहान) - भाग 6

  • 3.6k
  • 2.1k

चाइना का जिनयांग शहर, जहां पर एक 'ग्लोबल आईटी मीट्स' का आयोजन किया जा रहा था, पांच दिन चलने वाले इस आयोजन में विश्व भर की तमाम आईटी कम्पनियों ने पार्टिशिपेट किया था, इसी मीट्स में एक कैनेडियन सॉफ्टवेयर कम्पनी 'टेक्नो-अल्फा' के प्रतिनिधि के तौर पर ध्रुव और जेनिफर चाइना के मेहमान के रूप में उपस्थित हो चुके थे, दरअसल यह कम्पनी पूरी तरह से वर्चुअल ही थी,वास्तविकता में इस आईटी कम्पनी का कोई अस्तित्व ही नही था, यह तो रॉ द्वारा चाइना में एंट्री का एक रास्ता मात्र था, इतने कम समय में इस प्रकार के अव्वल दर्जे की