009 सुपर एजेंट ध्रुव (ऑपरेशन वुहान) - भाग 3

  • 4.3k
  • 2.5k

"ध्रुव.....कम हेयर......" लैपटॉप पर काफी देर से व्यस्त जेनिफर आश्चर्यजनक रूप से चीख पड़ी..... ध्रुव के पास आते ही स्क्रीन की ओर इशारा करते हुए उत्सुकता से पूंछा......"इज दिस फ़ॉर यू" सामने जो था ,उसको देख कर ध्रुव की आंखे भी चौड़ी हो गयी थी..... नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) के ट्विटर अकॉउंट से एक ट्वीट किया गया था "NATION FIRST 009 PARAMVEER" "ये....ये तो मेरा कोड नेम है.....मतलब ये मैसेज मेरे लिए वायरल किया जा रहा है...पर क्यों।" ध्रुव ने तुरंत ही लैपटॉप के कीपैड पर अपनी अंगुलिया NIA एवं RAW की ऑफिशियल वेबसाइट एवं उनसे जुड़े हुए अन्य सोशल