ठग की कहानी

  • 11.8k
  • 4.5k

# चना - का _ पेड़ # रोचक _ कहानी ( होशियार रहिये ) दुर दराज़ गांवो में आज भी एक ठग चुटकला प्रचलित है | एक ठग था, गाँव के चौरये पर आकर कहने लगा की ,की कल रात में बाल बाल बचा| ग्रामीण ने उत्सुकता पुर्वक पुछा क्या हुआ तेरे साथ |ठग कहने लगा, कल में आपके गांव आ रहा था, रस्ते में मुझे शेर मिल गया, मैनें दौड़ कर एक चने के पेड़ पर चढ़ गया, शेर भी पेड़ के निचे आ खड़ा हुआ, शेर को डराने के लिए मैनें अपनी बोतल से पानी गिराने लगा तो