वीर सावरकर - 6 - मार्सेलिस बन्दरगाह

  • 2.9k
  • 1.4k

श्री सावरकर जी को मोरिया नामक जहाज द्वारा इंगलैण्डसे भारत के लिये ले जाया गया। जहाज के चलने से पहिले ही सावरकर जी की मि० अय्यर से भेंट हुई। दोनों ने, इस अभिप्राय से कि अंग्रेज उनकी बात न समझ सकें, हिन्दी में बातें कीं। उन्होंने यह विचारा कि अब क्या उपाय करना चाहिये, जहाज मार्ग में कहां ठहरेगा, और अय्यर को अमुक दिवस अमुक स्थान पर अवश्य पहुँच जाना चाहिये। इनकी बातें हिन्दी में हुई थीं किन्तु खुफिया पुलिस वाले समझ ही गये और उन्होंने मि० अय्यर को भी पकड़ने की सोची पर सफल न हो सके । रास्ते