आशीष कायस्त कुल का होनहार नौजवान था हिंदी संस्कृति अंग्रेजी एव गणित में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त कर चुका था।वह नियमित रूप से महाकाल की भस्म आरती में सम्मिलित होता और आरती के बाद गर्भ गृह की सफाई करता उंसे यह लगने लगा था कि जिस उद्देश को लेकर उसने घर छोड़ है वह अभी भी अधूरा का अधूरा ही है ।एक दिन वह देव जोशी जी के पास बैठा बहुत हताश दुखी अपनी आप बीती सुना रहा था देव जोशी ने कहा कि आशीष बेटे चिंता विल्कुल मत करो महाकाल जो भी तुम्हारे विषय मे सोच रहे होंगे वही