मातृत्व - किराए की कोख - 2

  • 3k
  • 1.5k

पार्टी देर रात तक चलती रही।उसी रात वे हनीमून के लिए श्रीनगर के लिए रवाना हो गए थे।सुहागरात के दिन वह पति से बोली,"तुम जानते हो मैं एक मॉडल हूँ।मॉडलिंग की दुनिया मे एक औरत तभी तक टिकी रह सकती है,जब तक उसकी देह खूबसूरत बनी रहे और उसकी फिगर बनी रहे। और मैं अपनी फिगर को अभी बनाये रखना चाहती हूँ।""हर पति चाहता है कि उसकी पत्नी हमेशा जवान और हसीन बनी रहे।""लेकिन तुम्हारे सिर्फ चाहने से ऐसा नही होगा।मेरा फिगर लोगो के दिल पर कयामत तभी तक डाह सकता है,जब तक तुम मेरा साथ न दो।""बताओ मुझे क्या