वो निगाहे.....!! - 8

  • 3.4k
  • 2k

जिन निगाहो ने कभी सोचा ना थाउनके दीदारे करम होगे.....आज उनकी एक निगाह कि तलब सी बढ़ गई है...!!चट मंगनी पट ब्याह दोनों के परिवारो ने सोचा था मंगनी तो हो गई शादी कि अभी डेट रखी नहीं गई थी जो कि कुछ समय बाद रखी जानी है.......!!*********************************************श्री सुबह उठकर धरती माँ के पैर छूती है आभार प्रकट करती है l अपना फोन उठाकर देखा किसी अननोन नम्बर से मेसेज सुबह हि सुबह आया था वो सोच में पड गई किसका है ! वो सोच हि रही थी कि उसी वक़्त काल भी आने लगी अननोन नम्बर से ....कुछ सेकेण्ड