शिवाजी महाराज की वह युद्ध पद्धति जिसने शक्तिशाली देशों को भी धूल चटाई

  • 3.6k
  • 1.4k

गनिमी कावा का अर्थ इस प्रकार समझे 'गनिमी' यानी छिपकर और 'कावा' यानी आक्रमण 'गनिमी कावा' यानी छापामार युद्ध। 'गनिमी कावा' को 'शिव-सूत्र' के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि यह शिवाजी महाराज ही थे जिन्होंने छापामार युद्ध को न केवल इजाद किया बल्कि इतना विकसित भी किया जितना विश्व में आज तक कोई नहीं कर सका। आधुनिक विश्व के जितने भी नेताओ या सेनापतियो आदि ने छापामार युद्ध के पैतरो को अपनाकर जीत हासिल की, उन सभी ने एकमत से स्वीकार किया है कि उन्होंने 'गनिमी कावा' के ही अध्ययन से छापामारी सीखी और अपने मुट्ठीभर सैनिकों को