BALLU THE GANGSTER - 1

  • 12.4k
  • 5.8k

Firozpur, 13 September,2007 [ घड़ी में समय करीब रात के 10:00 बजे हो रहा था। सुनीता घबराई हुई थी कि कहीं कोई अनहोनी न हो जाए।राजेश भी बेचैन सा नजर आ रहा था, इसकी बेचैनी का कारण था सुनीता के गर्भ से होने वाला शिशु। रात के 11:00 बजते बजते उसने आखिरकार जन्म लिया, राजेश के घर एक लड़की का जन्म हुआ, नाम पड़ा Ballu। ये Ballu आगे किस तरह राजेश को प्रभावित करने वाली थी, इसका अंदाजा अभी किसी को न था। सबको समय का इंतजार था। ] Bhiwani, 29 December 2007 [ राजेश - अरे,अरे,अरे, मेरी बल्लू बेटी,