नि:शब्द के शब्द - 14

  • 3.6k
  • 1.7k

नि:शब्द के शब्द / धारावाहिक / चौदहवां भाग 'हाय मर गया अम्मा' अचानक चलती हुई वायु का एक झोंका आया और चुपचाप बैठी हुई मोहिनी की बड़ी-बड़ी आँखों में धूल के महीन कण भर कर चलता बना. इस प्रकार कि, मोहिनी को अपनी साड़ी के पल्लू से आँखें साफ़ करनी पड़ गईं. उसने आँखें साफ कीं तो वे तुरंत ही लाल भी हो गईं. बड़ी देर से किसी खेत की मुंडेर पर बैठी हुई मोहिनी काफी देर से पैदल चलते हुए थक गई थी और फिर यहां आकर सुस्ताने के लिए बैठ गई थी। अपने कार्यालय से दो दिन का