सफर का संघर्ष

  • 2.4k
  • 1
  • 885

मुसई सुबह सुबह काली मंदिर जा रहे थे तभी आशीष स्कूल जाने के लिए निकल रहा था मुसई ने पूछा बेटा रोज तो तुम मेरे मंदिर से लौटने के बाद स्कूल जाते थे आज इतनी जल्दी क्यो आशीष बोला बापू आज स्कूल में सिनेमा दिखाई जाने वाली है जिसके कारण हम स्कूल से थोड़ा देर से लौटेंगे और जल्दी जा रहे है। मुसई ने सवाल किया कि कौन सा सिनेमा दिखाया जाएगा आशीष बोला बापू भगवान श्री कृष्ण के जीवन पर आधारित कौनो सिनेमा है मुसई बोले तब तो जरूर देखना बेटवा और जो अच्छी बातें श्री कृष्ण जी के