खट्पटीराम का मुक़दमा

  • 7.5k
  • 3.1k

खट्पटीराम का मुक़दमा (हास्य नाटक ) ==================================(मंच पर अदालत के कमरे का दृश्य।कमरे में जज की कुर्सी के पीछे महात्मा गाँधी की फोटो लगी है।वकील,गवाह एवं दर्शक बैठे हुए हैं।पेशकार आकर मेज पर फाइलें आदि सही करता है।कमरे में लोग आपस में बातें कर रहे हैं,जिनका मिला-जुला एवं अस्पष्ट स्वर गूँज रहा है।तभी ख़ाकी वर्दी पहने हुए चपरासी प्रवेश करता है।)चपरासी-(लोगों की ओर देखकर) आप लोग शांत रहिये।जज साहब आने ही वाले हैं।(थोड़ी ही देर में जज साहब का प्रवेश होता है।जज साहब आकर बैठते हैं।सामने बैठे लोगों की ओर देखकर सबको शांत रहने के लिए कहते हैं।फिर पेशकार की