युद्ध कला - (The Art of War) भाग 15

  • 3k
  • 1.5k

13. गुप्तचरों का प्रयोगसुन त्सू के अनुसार एक लाख लोगों की सेना बनाकर उसेदूर-दराज के इलाकों में तैनात करने पर भारी आर्थिक क्षति होती है। इतनी बड़ी सेना का प्रतिदिन का खर्चा एक हजार चांदी के सिक्कों के बराबर आता है। इससे देश के भीतर और बाहर अफरा-तफरी उत्पन्न हो जाती है, सैनिक थक जाते हैं, तथा कम से कम सात लाख परिवारों के विकास की गति प्रभावित होती है। रण क्षेत्र में तैनात सेनाएं उस जीत को पाने के लिए एक दूसरे के सामने वर्षों तक डटी रह सकती हैं जिसे किसी को कुछ सौ चांदी के सिक्के प्रदान