अपराधी

  • 5k
  • 1
  • 1.6k

पॉच बत्ती वाला चौराहा शहर मे पहचान, पता-ठिकाने और आवागमन का बहुचर्चित स्थान है। यह शायद शहर का सबसे व्यस्ततम स्थान हैं जहां अनवरत लोगो का तांता लगा रहता हैं, लाल बत्ती होती हैं तो दूर तक छोटे-बड़े वाहनो का काफिला लग जाता हैं। इसलियें यातायात पुलिस के भी 3-4 सिपाही वहां ड्यूटी देते है। कभी-कभी तो धन्नु कोई सामान्य पुलिस की गाड़ी भी वहां खड़ी देखता हैं, जिसमे वर्दी पर दो तारे लगे, काला चश्मा लगाये, कोई अफसर बैठा रहता है। धन्नु अपने कच्चे दिमाग से यही समझता है कि गाड़ी मे बैठा पुलिस वाला बडा अफसर है तो