10. भूभागसुन त्सू के अनुसार— समझने के लिए भूखण्डों को हम छह भागों में विभाजित कर सकते हैं। 1. सरल प्रदेश— ऐसे इलाके जहां सरलतापूर्वक पहुंचा जा सके।2. घुमावदार मार्ग वाले कठिन प्रदेश।3. अवसरवादी प्रदेश।4. संकरे प्रदेश।5. ऊंचे प्रदेश।6. दूरस्थ प्रदेश।सरल प्रदेश— ऐसे इलाके जहां एक छोर से दूसरे छोर तक आसानी से जाया जा सके। ऐसी जगह पर शत्रु से पहले पहुंच जाएं तथा ऊंची एवं सूर्य के प्रकाश से भरपूर जगह पर डेरा डालें। फिर रसद एवं अन्य सामग्री की आपूर्ति वाले मार्ग की रक्षा करें, तभी आप स्थिति का लाभ उठाते हुए युद्ध कर पाएंगे।जिस प्रकार एक