तेरे इश्क में. - भाग 10

  • 3.5k
  • 1.7k

राहिल पूरी रफ्तार से अपनी कार सड़क पर दौड़ा रहा था, और रूही चुपचाप कार के शीशे के बाहर आंखे गड़ा कर सुबकिया ले रही थी.बेशक राहिल आज बहुत ही ज्यादा गुस्से में था राहिल का गुस्सा देख कर रूही के गले से शब्द ही नहीं निकल रहे थे, उसे तो राहिल के व्यवहार पर भरोसा ही नहीं हो रहा था की राहिल उसे इतना गुस्सा भी दिखा सकता है.राहिल ने जैसे ही अपनी कार "खन्ना टेक्नोलॉजीज एंड कम्पनी" की बिल्डिंग के सामने रोकी रूही ये देख कर एकदम चौंक गई"राहिल मुझे अपने ऑफिस की बिल्डिंग में क्यूं ले कर