LIFE QUOTES

  • 7.8k
  • 1
  • 5k

1. "हम सोचते थे ज़िन्दगी बदलने में बहुत समय लगेगा ! पर क्या पता था बदलता हुआ समय ज़िन्दगी बदल देगा !!" 2. "अपनी ज़िन्दगी में वही इंसान कामयाब है ! जिसे टूटे को बनाना और रूठें को मनाना आता हैं !!" 3. "जिन्हें किसी चीज़ का लालच नहीं होता है ! वो ज़िन्दगी में अपना काम बहुत ज़िम्मेदारी से करते हैं !!" 4. "अगर आपमें अहंकार है और आपको बहुत गुस्सा आता है ! तो ज़िन्दगी में आपको किसी और दुश्मन की कोई ज़रूरत नहीं !!" 5. "ज़िन्दगी जिन्हें खुशी नहीं देती ! उन्हें तजुर्बे बहुत देती है !!"