’’ हिम्मत की दाद देनी होगी। तुम्हारे रहते हमारा बाल भी बांका नहीं हो सकता। तुम्हारा और हमलोगों का पिछले जन्म में कोई रिश्ता रहा होगा। ’’ लोगों के मूँह से यही सब बातें मेघा हर रोज सुनती और ऐसी प्र्रशंसा से शरीर में रक्त का संचार बड़ी तीव्र गति से होने लगता।मेघा महारानी के नाम से मशहूर उस लड़की के सामने अच्छे-अच्छे गुण्डों की बोलती बंद हो जाती थी। डकैत वो भी थी, डाका वो भी डालती थी, मगर अमीरों का धन लुट कर गरीबों में बांट देती थी।घोड़े का टाप सुन कर ही रहिशजादों में खलबली मच