दीपक करे पहल रवींद्र परमार

  • 3.5k
  • 1.2k

दीपककरे पहल रवींद्रसिंह परमाररामभरोसे मिश्रादीपक रविंद्र सिंह परमार का कविता संग्रह 'दीपक करे पहल' पिछले दिनों संदर्भ प्रकाशन भोपाल से प्रकाशित होकर आया है। यह कवि का पहला कविता संग्रह है । इसमें उनकी विभिन्न कविताएं और खासकर गीत शामिल है। इस संग्रह की भूमिका लिखते हुए सुप्रसिद्ध गीतकार 'विद्या नंदन राजीव' ने लिखा था 'इन गीतों के प्रसंग में हम कह सकते हैं कि सामाजिक सरोकारों से निबद्ध इन गीतों में वर्ग संघर्ष, अभावों में जी रहे जीवन की कठिनाइयों तथा मानव व्यवहार की विसंगतियों को व्यंजित करने की ओर रुझान जैसे प्रसंगों का शुभ संकेत है। हमें विश्वास