वक्त बदलता जरूर है

  • 4.1k
  • 1.7k

दोस्तों वक्त की एक खास बात है यह कितना भी कठिन क्यों ना हो बदलता जरूर है यह बात जितनी जल्दी समझ में आ जाए उतना ही हमारे लिए अच्छा है समायोजन अपनी परेशानियों में उलझे रहते हैं रोज की टेंशन तनाव हमें जकड़े रहता है हम सोचते रहते हैं कि हम इस परिस्थिति में क्यों हैं हमेशा हमारे साथ ही बुरा क्यों होता है हमेशा मेरा समय इतना खराब क्यों रहता है वक्त बदलता है ना तो अभी खराब क्यों चल रहा है एक कब बदलेगा कब बदलेगा यह सोच सोच कर हम अपना वक्त और भी बर्बाद करते