उजाले की ओर –संस्मरण

  • 3.6k
  • 1.4k

स्नेही मित्रों स्नेहिल नमस्कार कभी कभी हमारे शांत जीवन में उतार-चढ़ाव ऐसे आ जाते हैं कि हम सोचते रह जाते हैं | कभी-कभी बात कुछ नहीं होती और हम परेशान रहते हैं | मैंने नीचे लिखा हुआ लेख कहीं पढ़ था और मुझे महसूस हुआ कि मित्रों के साथ इसे साझा करना चाहिए | मैं नहीं जानती किसने किसको यह घटना सुनाई ?यह किसी की कहानी, किसी की ज़ुबानी है ---- आप पढ़ें और आनंद लें --- मेरे एक दोस्त ने मुझसे कहा कि उसकी पत्नी की तबियत ठीक नहीं रहती। हमेशा सिर दर्द की शिकायत करती है, चिडचिड़ी सी