Unsolved Case - Season 2 - Part 8

  • 5.7k
  • 3k

एपिसोड 8 ( लैटर .... ) शौर्य को किसी का कॉल आया था .... जिसने उससे कहा की ...”अगर तुम अपनी बीवी के बारे मैं जानना चाहते हो ... तो मेहक को हमारे हवाले कर दो ...” ये बात सुन ... शौर्य मनो .. उन पुराणी यादों में खो सा गया हो | मेहक ने भी जब उससे पुछा की क्या हुआ ... तो शौर्य ने उसे इग्नोर कर दिया ... ओर अपने ऑफिस से बाहर चला गया | घर जाते जाते भी शौर्य बस माया के बारे में ही सोच रहा था | तब उसे ध्यान आया की ...