कहानी प्यार कि - 65

  • 4.2k
  • 1
  • 2k

इस बड़े धमाके से ... सब का ध्यान उस और गया... सभी डर के मारे भागदौड़ करने लगे... अनिरूद्ध , करन सब आवाज सुनकर बाहर की और दौड़े...किंजल भी इस आवाज से गभराई हुई बाहर की और जाने लगी..अनिरूद्ध के पैर बाहर आते ही रुक गए... सामने उसकी ही गाड़ी जल कर खाक हो गई थी... अनिरूद्ध ने आसपास नजर की तो गाड़ी से कुछ दूरी पर अखिल अंकल ज़ख्मी हालात में दिखाई दिए.... " अखिल अंकल...." अनिरूद्ध जोर से चिल्लाया और उस और भागा... अनिरूद्ध की आवाज से सौरभ और बाकी सब भी उसी और जाने लगे...अखिल अंकल ..