पण्डित हरनारायण बोहरे का समग्र साहित्य

  • 2.6k
  • 1
  • 1k

पण्डित हरनारायण बोहरे का समग्र साहित्य राम गोपाल भावुक इस समय काव्य कलाधर पं.हरनारायण बोहरे की आठ पुस्तकें सामने हैं। उनसे उनकी रचनायें सुनने का मुझे सौभाग्य मिला हैं। उनकी ज्योतिष में गहरी पैठ थी। ज्योतिष विषय पर उनसे उनके प्रयोग किये गये अनेक दोहे मुझे सुनने को मिले हैं। यदि वह संकलन भी सामने आ पाता तो निश्चय ही ज्योतिष जानने वालों को इससे बहुत आसानी होती। उनकें पुत्र भागवताचार्य पं. विश्वेश्वर दयाल बोहरे इस ओर ध्यान दें। किसी की कोई बस्तु खो जाये या किसी के यहां चोरी हो जाये तो लोग उनके पास पूछने भागते चले आते।