आंसु पश्चाताप के - भाग 3

  • 4k
  • 2.1k

भाग 3 आँसु पश्चाताप के प्रकाश का संकेत मिलते ही कल्पना और राणा किस्ती में सवार हो गये ।वह उनको अपनी किश्ती में लेकर उस पार जाने लगा , इसी बीच उनकी किश्ती बीच भंवर में फंस गई वो घबरा गये , किश्ती डग मगाने लगी और डूबने के कगार पर आ गई और दहशत से प्रकाश स्वप्न में चीखने लगा । उसकी चीख सुनकर ज्योती घबराकर उठी और प्रकाश को अपने बाहों में भरली . . .क्या हुआ प्रकाश ? कुछ नहीं ,क्यों डर रहे हो ? मैं स्वप्न में डर गया । डरो मत मैं तुम्हारे साथ हूँ