कहानी प्यार कि - 58

  • 4k
  • 2.1k

आज मीरा की सुबह बहुत ही सुंदर हुई थी... वो बहुत खुश और फ्रेश नजर आ रही थी.. " पहला नशा.. पहला खुमार..नया प्यार है.. नया इंतज़ारकर लू मैं क्या अपना हालऐ दिल-ए-बेकरारमेरे दिल-ए-बेकरार, तू ही बतापहला नशा.. पहला खुमार..उड़ती ही फिरूँ इन हवाओं में कहींया मैं झूल जाऊँ इन घटाओं में कहींएक कर दूँ आसमान और ज़मींकहो यारों क्या करूँ, क्या नहींपहला नशा.. पहला खुमार..नया प्यार है.. नया इंतज़ार"मीरा तैयार होती हुई ये गाना जोर जोर से गा रही थी...." मम्मी पापा रेडी ? " " हा बेटा हम रेडी है चलो चलते है और उन लोगो के सामने