हनुमान साठिका-बलदेव दासमंत्र समान छंददतिया निवासी प्रोफेसर राम भरोसे मिश्रा के सौजन्य से प्राप्त 'हनुमान साठिका' नामक एक लघु ग्रंथ प्राप्त हुआ है। यह पुस्तक श्रीसीताराम प्रकाशन की प्रस्तुति है जिसे मांनस प्रकाशन प्राइवेट लिमिटेड मोकाम पोस्ट रामवन जिला सतना mp ने प्रकाशित किया है।इन छन्दों के रचयिता लाल बलदेव प्रसाद का जन्म संवत 1908 में कायस्थ परिवार में ग्राम खटवारा जिला बाँदा में हुआ था। लाल बलदेव प्रसाद शिक्षा प्राप्त कर काशीराज के दरबार मे सेवा में आ गए थे। वे यहां संबत 1926 से सम्वत 1944 तक रहे। लाल बलदेव प्रसाद ने 35 ग्रंथो की सर्जना की। जिनमें