कुछ हादसे ज़िन्दगी के - 1

  • 5.4k
  • 2.2k

हमारी ज़िन्दगी में ऐसे कुछ हादसे होते हैं जिन्हें हम कभी भूल नहीं सकते है । अजय की लाइफ में भी कुछ ऐसा हुआ था. अजय की फेमिली बहुत बड़ी हैं। फेमिली में मम्मी पापा तीन भाई और दो बहन। भाई में अजय सबसे छोटा हैं। तीन भाई और दो बहन की शादी हो गई है। सब अलग रहते हैं और अपनी फेमिली के साथ बिजी हैं। अजय अपने मम्मी पापा के साथ में रहता हैं । कुछ हालात को सुधारने के लिए अजय को जॉब करना पड़ता हैं. अजय जॉब करने के लिए सिटी में जाता हैं वहां अजय