लव लाइफ - भाग 15 - तमाचा

  • 5k
  • 2
  • 2.8k

एपिसोड 15( तमाचा) सीन 1 अक्षत अपने स्टडी रूम में बैठा था । और उसका असिस्टंस , रितिक उसके सामने खड़ा हुआ था । ऋतिक बहुत बुरी थे कांप रहा था । स्टडी रूम का माहौल , उसका टेंप्रेचर बहुत बुरी तरह गिर चुका था । ऋतिक को समझ ही नही आ रहा था की क्या हुआ है । और उसमें कुछ भी पूछने की हिम्मत नही थी । तभी ऋतिक अपने ख्यालों से बाहर आया । जब अक्षत बोला । अक्षत : मुझे हिना की सारी डेटलज चाहिए । अक्षत की बात सुनकर ऋतिक कोंकुच समझ नही आया ।