बस में सफर करते वक्त

  • 7.4k
  • 1
  • 2.8k

कभी बस मे सफर करते वक्त किसी खूबसूरत - सी लड़की से मुलाकात हुई है ?हुई होगी स्वाभाविक है।दोपहर के तीन बज रहे थे, मुझे इलाहाबाद की ओर जाना था, मिर्जापुर बस स्टैण्ड पर बस खड़ी थी, चिलचिलाती धूप से मै बेहाल था, स्टैण्ड पर लगे दुकानो से मैने एक बाॅटल पानी और कुछ चिप्स सफर के लिए खरीदा, बस मे पहली चार शीटों की पंक्ति खचाखच यात्रीयों से भरी थी, देखकर थोड़ी सी गर्मी और बढ गयी, मै जाकर पांंचवी रो मे विंडो सीट पकड़ राहत की सांस ले ही रहा था कि मेरे कानो मे एक हल्की हवा