उजाले की ओर –संस्मरण

  • 2.5k
  • 1
  • 873

------------------ स्नेही मित्रों आप सबको प्रणव भारती का नमन जीवन अनमोल है लेकिन हमारी कितनी ही क्रियाएँ बस गोलमगोल हैं | हम जानते हैं कि छोटा सा जीवन है, जैसे-जैसे उम्र के दौर गुज़रते रहते हैं हमें यह संवेदना बहुत गहराई से कचोटने लगती है कि हमारा जीवन कम होता जा रहा है | हमारे संगी-साथी शनै:शनै: साथ छोड़ने लगते हैं और सदा के लिए गुम हो जाते हैं | ऐसे समय में हममें कुछ समय का वैराग्य उत्पन्न होने लगता है किन्तु कुछ समय पश्चात वही ढ़ाक के तीन पात !? कभी-कभी हम जान-बूझकर सही-गलत का निर्णय नहीं ले