हाँ, मैं भागी हुई स्त्री हूँ - (भाग बीस)

  • 3k
  • 1.2k

बेटे की सास ने रिसोर्ट में ही बताया कि वे एक महीने से बेटी के पास ही थीं और उसके साथ ही रिसोर्ट आई हैं ।तो...इसलिए बेटे ने मुझे साथ नहीं लिया था।वह मुझसे ससुराल की बातें छिपाता है,पर मेरी एक -एक बात उसकी सास को पता थी।उन्होंने मुझे उलाहना दिया कि 'आप बच्चों से कोई मतलब नहीं रखतीं।उनके सुख -दुःख में काम नहीं आतीं,ये ठीक बात नहीं ।आखिरकार वही काम आएंगे। आपके भाई -बहन नहीं ।माता- पिता होते तो और बात थी।मायके वाले साथ नहीं देते।' मुझे हँसी के साथ गुस्सा भी आ रहा था कि ये सब बातें