Woh! Mera Pyar - Episode 5

  • 3k
  • 1.4k

आशी एक बार सुबह खरीदारी के लिए गई क्योंकि उसे कुछ कपड़ों की जरूरत थी, वो मॉल गई। वहाँ आशी अपने भाई से मिलती है और कबीर के बारे में बताती है कि कैसे उसने उससे कहा कि वो उसे छोड़ दे और उसने उसे तलाक दे दिया। उसकी बात सुनकर उसका भाई उदास हो गया। उसने पूछा कि अब वो कहां रहे रही हैं, क्योंकि उसके पिता ये सब जानते हुए भी उसे खोजने की कोशिश कर रहे हैं। उसके भाई साहिल ने अपने पिता का नंबर डायल किया फोन से, उसने उससे बात की। आशी इमोशनल हो जाती