खाली कमरा - भाग ११ 

  • 3.4k
  • 1
  • 1.7k

खुशबू ने अपनी मम्मी को फ़ोन लगाया। उधर फ़ोन की घंटी बजते ही खुशबू की मम्मी ने फ़ोन उठाया, “हेलो …” “हेलो मम्मा मैं खुशबू।” “हाँ वह तो मुझे पता है खुशबू, काम बोलो?”  “मम्मा आपको बहुत बड़ी ख़ुश खबरी देनी है।” “तुम माँ बनने वाली हो, यही ना?” “अरे मम्मा, आपको कैसे पता?” “इस समय ख़ुश खबरी तो केवल यही हो सकती है। कोई तुम्हारे सास ससुर का जन्मदिन तो तुम मनाओगी नहीं जो …!” “मम्मा आप यह क्या कह रही हैं? मुझे आपकी ज़रूरत है, डॉक्टर ने मुझे बेड रेस्ट करने के लिए कहा है।” “तो करो ना,