कहानी प्यार कि - 49

  • 4.5k
  • 2.4k

" भैया कितने पैसे हुए ....? " मीरा ने ऑटो वाले भैया से कहा...." पचास रूपिए मेडम ...." मीरा ने पचास रुपए ऑटोवाले को दिए और ओब्रॉय मेंशन में अपने कदम रखे....मीरा बैग में कुछ ढूंढते हुए आगे चली जा रही थी... सामने से आ रहे सौरभ की और उसका ध्यान नहीं था.. सौरभ ने जैसे ही मीरा को सामने से आते देखा वो मुस्कुराते हुए वही खड़ा रह गया ... पर मीरा रुकी नही... वो सौरभ के कुछ आगे चली गई...अचानक से मीरा रुक गई....उसका हाथ पीछे से सौरभ ने पकड़ा हुआ था... मीरा पीछे की और मुड़ी...मीरा :