मुल्ला नसरुद्दीन के चंद छोटे किस्से - 3

  • 4.1k
  • 1
  • 1.9k

भाग - 3 मुल्ला नसरुद्दीन के चंद छोटे किस्से मुल्ला अपने शागिदोर्ं के साथ एक रात अपने घर आ रहा था कि उसने देखा एक घर के सामने कुछ चोर खड़े हैं और ताला तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. मुल्ला को लगा कि ऐसे मौके पर कुछ कहना खतरे से खाली न होगा इसलिए वह चुपचाप चलता रहा. मुल्ल्ला के शागिदोर्ं ने भी यह नजारा देखा और उनमें से एक मुल्ला से पूछ बैठा — ”वे लोग वहां दरवाजे के सामने क्या कर रहे हैं? ”श्श्श३“ — मुल्ला ने कहा — ”वे सितार बजा रहे हैं.“ ”लेकिन मुझे तो