ये कैसी राह - 25 - अंतिम भाग

(11)
  • 3.8k
  • 2
  • 1.5k

भाग 25 अरविंद जी को अनमोल के पिता के रूप में बहुत सम्मान मिला आश्रम में सभी से। अनमोल ने जब मां के बीमारी के बारे में बताया और खुद के जाने की इच्छा व्यक्त की तो सभी को अच्छा नहीं लगा। अनमोल तो चाहता था पापा और परी यही आश्रम में ही रुके परसुबह ही ट्रेन थी और सामान रंजन के यहां था। इसलिए यहां नहीं रुक सकते थे। रंजन ने रिक्वेस्ट किया को अनमोल भी उसके घर ही चले और वही से सुबह सभी के साथ घर के लिए चला जाए। परअपनी तैयारी और सामान का बहाना बना