एक नई उड़ान

  • 3.9k
  • 1.2k

एक नई उड़ान---------------------------------------------------- क्या आप केतकी को जानते हैं? थोड़ा याद कीजिए। नहीं याद आ रही तो चलिए हम ही बताते हैं। पिछले दिनों मैं चर्चित मॉडल केतकी जानी का साक्षात्कार देख रहा। अपने विशेष टॉक शो में सवाल कर रही थीं पत्रकार आयुषी खरे। हम बता दें कि केतकी के सिर पर एक भी बाल नहीं फिर भी वे एक सफल मॉडल हैं। प्रेरक वक्ता हैं। रैम्प पर चलती हैं और तालियां बटोरती हैं। वे इतने अवार्ड भी बटोर चुकी हैं कि उसकी सूची देख कर हैरत होती है। तमाम संघर्ष के बावजूद उन्होंने कभी हौसला नहीं खोया। उनके