महारानी कर्णावती

  • 3.3k
  • 1.2k

गढ़वाल की बहादुर महारानी कर्णावती - नाक काटी रानी।।गढ़वाल की बहादुर महारानी कर्णावती "नाक काटी रानी"क्या आपने गढ़वाल क्षेत्र की “नाक काटी रानी” का नाम सुना है ?नहीं सुना होगा...क्योंकि ऐसी बहादुर हिन्दू रानियों के तमामकार्यों को चुपके से छिपा देना ही “फेलोशिप-खाऊ” इतिहासकारों का काम था...गढ़वाल राज्य को मुगलों द्वारा कभी भी जीता नहीं जा सका....ये तथ्य उसी राज्य से सम्बन्धित है. यहाँ एक रानी हुआ करती थी, जिसका नाम“नाक काटी रानी” पड़ गया था, क्योंकि उसने अपने राज्य पर हमला करने वाले कई मुगलोंकी नाक काट दी थी.जी हाँ!!! शब्दशः नाक बाकायदा काटी थी.इस बात की जानकारी कम