मेडिकल साइंस प्रेम के बारें में क्या कहता हैं।

  • 7.6k
  • 2
  • 2.4k

एक कहावत बड़ी मशहूर हैं। "प्रेम में होना बड़ा खूबसूरत एहसास होता हैं।"इसकी अगर विवेचना करें तो कह सकते हैं। कि जब हम (पुरुष या स्त्री) किसी से प्रेम में होते हैं। तो हमें सुख का अनुभव होता हैं। हमें सब कुछ अच्छा लगने लगता है। हमारा तनाव, कुंठा, अवसाद सब गायब हो जाता हैं। और हम दीवानगी के नशे की गिरफ्त में आ जाते हैं। कवि और रोमांटिक साहित्य लिखने वाले कहते हैं। कि यह सब दिल से होता हैं। पर मेडिकल साइंस के लिए यह सब दिमाग से शुरू होता हैं।, वो कहते हैं। कि जब हमें कोई